Korba नए साल के जश्न के दौरान हादसे व हुड़दंग रोकने पुलिस की रही कड़ी निगरानी

  • यातायात पुलिस ने भी की वाहन चेकिंग
  • जिले के सभी पिकनिक व दर्शनीय स्थलों सहित शहर के फिक्स पाइंट में टीमें रही तैनात
  • की गयी पेट्रोलिंग
  • कोरबा (ईएमएस),01 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार): कोरबा जिले में पुराने साल की विदाई व नए साल के स्वागत के लिए 31 दिसंबर की रात से लेकर 1 जनवरी की शाम तक जश्न का माहौल रहता है। इस दौरान लोग पिकनिक स्पॉट, पर्यटन केंद्र, गार्डन व दर्शनीय स्थलों पर पहुंचते हैं।
  • अधिकांश लोग परिवार सहित नए साल के पहला दिन ऐसे स्थानों पर पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। युवा भी बड़ी संख्या में ऐसे स्थानों पर पहुंचकर साल के पहले दिन का आनंद लेते हैं। पूर्व में भीड़भाड़ के दौरान अप्रिय घटना, हादसे व हुडदंग हो चुके हैं। जिसके मद्देनजर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा 31 दिसंबर व नए साल के दौरान हादसे व हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही।

  • जिसके तहत 31 दिसंबर की शाम से सभी पिकनिक, पर्यटन व दर्शनीय स्थलों पर पुलिस टीमें तैनात रही। जो क्षेत्र में निगरानी में लगे रहे। प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस व यातायात पुलिस की टीमें सुरक्षा व वाहन चेकिंग में जुटी रही। शहरी व आऊटर क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीमें लगाई गई हैं। महिला सुरक्षा के लिए पिंक पेट्रोलिंग टीम को एक्टिव किया गया। शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए प्रमुख स्थानों पर सशस्त्र जवानों की तैनाती भी रही।
    आपातकालीन समय के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया।