अभनपुर,01 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | अभनपुर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते होते टला है यहाँ सुबह करीब 4.30 की भरेंगा भाटा चौंक पर एक ट्रक ठेला तोड़कर खेत पर पलट गई । इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोट आई है ।आपको बात दे बीते कुछ दिनों में लगातार भरेंगाभाटा चौक पर दुर्घटना हो रही है ।देखने वालों का कहना है चौक पर आरटीओ वाले रहते है मौजूद लाइट मारने की वजह से चालकों को होती है परेशानी।