KORBA:शासकीय वेटनरी विभाग में श्रीमती जे बी कारपे का विदाई सम्मान समारोह

कोरबा,01 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा में टॉप इन टाउन होटल में शासकीय वेटनरी विभाग में पदस्थ श्रीमती जे बी कारपे का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक डॉ एसपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डॉ सोहन गुर्जर और डॉ कल्पना मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सोहन गुर्जर ने की, और मुख्य अतिथि डॉ एसपी सिंह ने अपने उद्बोधन में श्रीमती जे बी कारपे की कुशल नेतृत्व, कर्तव्य के प्रति निष्ठा, और अनुशासित सेवा की भावना की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में अतिथियों ने शाल, गुलदस्ता, फूल, और मालाओं के साथ श्रीमती जे बी कारपे को सम्मानित किया। इसके अलावा, विदाई पार्टी के लिए सामूहिक सोल्पाहार का आयोजन भी किया गया।