कोरबा, 31 दिसंबर (वेदांत समाचार)। कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विभागीय कार्यों एवं शासकीय योजनाओं के कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने एवं समय सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि धान खरीदी की प्रक्रिया अनवरत बिना किसी व्यवधान के चलती रहे। उन्होंने खरीदी केंद्र में शासन के नियमों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण धान खरीदी कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में अभियान चलाकर 70 साल एवं इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का वयवंदन योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने कार्य में गम्भीरता से प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने सभी ग्रामों एवं वार्डों में शिविर लगाकर छुटे हुए पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कही।
कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण और पात्रता अनुसार आवेदक को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। तृतीय श्रेणी के पद रिक्त नही होने की स्थिति में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की बात कही। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) समारोह के सफल आयोजन हेतु आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समारोह में परेड, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था, मंच निर्माण, पेयजल, स्वल्पाहार, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य कार्यो के संपादन हेतु विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए दायित्व निर्धारित की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।