जांजगीर-चांपा, 31 दिसम्बर । जांजगीर-चांपा पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी अजय यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट की थी, जिसमें मृतक प्रदीप कुमार तिवारी की मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय यादव ने दिनांक 25.12.24 को शाम 06:30 से 07:30 बजे के मध्य ग्राम कन्हाईबंद नवा तालाब मंदिर के पास मृतक प्रदीप कुमार तिवारी को हाथ मुक्का व लात, घुसा से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) BNS के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।