कबाड़ बेचने वाले ग़रीब को अवैध शराब के झूठे मुक़दमे में फँसाने का आरोप, ग्रामीणों ने एसपी से की शिकायत, थानेदार पर कार्रवाई की माँग

जांजगीर-चांपा,31दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। ज़िले के बनारी गाँव में कबाड़ी समान बेच कर जीवन यापन करने वाले एक शख़्स को पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता बताकर जेल भेज दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने पचास हज़ार रुपये की माँग की थी। जब साइकिल से कबाड़ का व्यवसाय करने वाला 45 साल का पंचराम धीवर पुलिस को पैसे नहीं दे सका तो उसे अवैध शराब बिक्री करने के झूठे मुक़दमे में फँसा दिया गया। पंचराम धीवर के बारे में बताया गया कि वह ना तो शराब पीता है और ना ही कभी शराब बेचने का काम किया। वह अपनी साइकिल से आसपास के गाँवो में घूम घूम कर कबाड़ का समान ख़रीदता और उसकी बिक्री कर बहुत मुश्किल से अपने परिवार का पेट पालता था।

जांजगीर सीटी कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है। इसके बाद बनारी गांव के आक्रोशित ग्रामीण व परिजन एसपी कार्यालय पहुँचे।

पुलिस वालों पर मारपीट करने और शराब के झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने का आरोप लगाया है। आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

बनारी गांव का मजदूर पंचराम धीवर अपनी साइकल से कबाड़ी का समान ख़रीदने बेचने का काम करता है। उसे फर्जी तरीके से शराब के मामले में फंसाकर जेल भेज दिया गया।अब स्थानीय लोगों ने पुलिस के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है।