कवर्धा,31दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू ने कवर्धा प्रवास के दौरान सहकारी वनोपज समिति पंडरिया के शहद संग्राहकों को डंक रोधी किट वितरित किया।
कवर्धा वनमंडलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान वन परिक्षेत्र पंडरिया पश्चिम अंतर्गत सहकारी लघु वनोपज समिति के संग्राहकों ने मधुमक्खी के छत्ते को बिना नुकसान पहुचाये शहद निकाल कर डेमो दिखाया। विभाग के इस पहल से, संग्राहकों को डंक से सुरक्षा के साथ साथ विनाश विहीन विदोहन पद्धति से शहद संग्रहण मात्रा में वृद्धि होगी। बैगा जनजाति के शहद संग्राहकों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी, शहद संग्राहकों ने बताया कि उन्हें साल भर में शहद संग्रहण से पच्चीस से तीस हजार रूपए की अतिरिक्त लाभ हो जाता है।
इस वर्ष 2024-25 में शहद प्रसंस्करण का लक्ष्य 300 क्विंटल रखा गया है। उक्त लक्ष्य के विरूद्ध वर्तमान में 76 संग्राहकों के माध्यम से 115.65 क्विंटल शहद संग्रहित कर 180.00 क्विंटल प्रसंस्करण किया जा चुका है जिसमें से 129.332 क्विंटल शहद कुल राशि 8438380.00 रू. विक्रय किया गया है।
अनिल कुमार साहू (भा.व.से.) प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर एवं वनमंडलाधिकारी, कवर्धा शशि कुमार की उपस्थिति में अट्ठारह संग्राहकों को डंक रोधी पोशाक, सुगम सीढ़ी, टार्च, बाल्टी, रस्सा, पानी स्पेयर, चाकू, एवं अन्य सुरक्षा के सभी सामग्री प्रदान की गई। डंक रोधी पोशाक पहन कर संग्राहकों द्वारा मधुमक्खी को बिना नुकसान पहुचाये शहद का संग्रहण कर सकेंगे।
इस अवसर पर अनिल साहू (भा.व.से.) प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ एवं वनमंडलाधिकारी, कवर्धा शशि कुमार, आशीष आर्य, उप वनमंडलाधिकारी, कवर्धा सुयशधर दीवान, उप वनमंडलाधिकारी, पंडरिया, मनीष सिंह परिक्षेत्र अधिकारी, तरेगांव, श्रीमती पल्लवी गंगबेर, परिक्षेत्र अधिकारी, पंडरिया पश्चिम, क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, लघु वनोपज समिति के प्रबंधक, सदस्य एवं संग्राहकगण उपस्थित रहे।