CG NEWS:यातायात पुलिस ने 190 लोगों के खिलाफ लिया एक्शन

दुर्ग,31दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। आगामी 31 दिसंबर को नये वर्ष को देखते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला द्वारा यातायात पुलिस को हुडदगिंयो वाहन चालको के उपर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात के मार्ग दर्शन एवं सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में निरीक्षक स्तर की टीम गठित कर चार अलग अलग जोन क्षेत्र में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नव वर्ष को शांति पूर्ण बनाने के हेतु चेकिंग पाइंट लगाकर एवं पेट्रोलिंग कर वाहन चेकिंग किया गया।

जिसमें वाहन चालक शराब के नशे में, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, मोडिफाई सायलेंसर एवं हुड़दग करते वाहन चलाते हुए पाये जाने वाले कुल-190 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट तक कार्यवाही की गई। एवं 06 शराब के सेवन कर वाहन चलाते पाये गये। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा फिक्स वाहन चेकिंग पाइंट एवं पेट्रोलिंग निर्धारित किये गये है जो वाहन चेकिंग के दौरान यदि कोई वाहन चालक शराब के नशे में, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, मोडिफाई सायलेंसर एवं हुड़दग करते वाहन चलाते हुए पाये जाने पर ऐसे वाहन चालक के वाहन जप्त किया जावेगा। जिसे 01 जनवरी 2025 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। संदिग्ध एवं ब्लैक फिल्म वाहनों पर विशेष कार्यवाही की जावेगी। ऐसे वाहन चालक के वाहन जप्त किया जावेगा।