भिलाई,31दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वप्नदृष्टा, जननेता पं. रविशंकर शुक्ल का सेक्टर-9 चौक में पुण्यतिथि एवं श्रद्धांजली सभा का आयोजन कल प्रात: 9.30 बजे उनके भव्य प्रतिमा के समक्ष किया गया है। इस अवसर पर भिलाई बिरादरी के गणमान्य लोगों द्वारा पं. शुक्ल को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। यह आयोजन बीएसपी एवं क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समूह द्वारा किया जाएगा।