कोरबा,30 दिसंबर 2024। कोरबा के ग्राम बेला कछार (बालको) में आदिवासी गोंड समाज का वार्षिक सम्मेलन 29 दिसंबर को आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के स्वजातीय बंधुओं ने सुबह से भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें प्रकृति शक्ति बूढ़ादेव की पूजा अर्चना की गई।
मुख्य अतिथि श्रीमती जे बी कारपे ने कहा कि आदिवासी समाज बहुत सरल सीधे प्रकृति शक्ति को पूजने वाले समाज हैं।
सम्मेलन में जय सेवा जय बूढ़ादेव के जयकारों से आकर्षक आदिवासी वेशभूषा में नृत्य करते हुए अतिथियों को सभा तक लाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती जे बी कारपे ने प्रकृति शक्ति बूढ़ादेव की पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दानिक राम मरावी, एम सिंह कुशरो, पार्वती नेताम, सरस्वती छेदेया, संतोष गोंड, महादेव नेताम, सुख राम नेताम, जेठिया, पवन मरकाम, केजा राम मरकाम, शशि किरण, पिंटू जगत, परमानंद टेकम, हरीश मरावी, किरण गोंड, हेमलता, प्रियंका, अंजनी, अनीता, राधा, तमन्ना, अवनी, दुर्गा, दिज्ञासा, राजू, शिव पोर्ते ने की। इस सम्मेलन में समाज के समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।