सूरजपुर, 30 दिसंबर । सूरजपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. आमतौर पर लोग पानी की कमी पूरी करने के लिए बोरवेल की खुदाई करवाते हैं. लेकिन जरा सोचिए, क्या होगा जब बोरवेल से पानी की जगह गैस निकले और उससे लगने वाली आग की लपटें आपको डराने लगे…
सूरजपुर के बोरवेल की खुदाई के बाद जमीन के अंदर पानी के साथ-साथ प्राकृतिक ज्वलनशील गैस निकलने लगी. इसे चेक करने के लिए ग्रामीणों ने माचिस की तिली जलाकर देखी तो बोरवेल के अंदर से आग निकलने लगी. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उसे देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई. घटना ओंड़गी ब्लॉक के चिकनी गांव की है.
दरअसल, चिकनी गांव में एक ग्रामीण के खेत में बीते दो दिनों से बोरवेल की खुदाई का काम चल रहा था. बीती रात जब काम पूरा हुआ तो बोरवेल मशीन से के लौटते ही अचानक बोरिंग के अंदर से गैस निकलने लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने कपड़े की मदद से आग को बुझाने को प्रयास किया. काफी कोशिशों के बाद गीले कपड़े को डालने से आग बुझी, लेकिन गैस रिसाव की समस्या अभी भी बनी हुई है. गैस रिसाव चेक किए जाने पर आज फिर से पानी के साथ-साथ बोरवेल से आग की लपटें बाहर आती दिखाई दे रही हैं.
ई.ई. पी.एच.ई प्रदीप खलखो ने कहा कि इस क्षेत्र में कोयले का प्रचुर भंडार है. अक्सर ऐसे क्षेत्रों में जहां कोयले का प्रचुर भंडार होता है, वहां मीथेन गैस बोर खनन के दौरान निकलने की घटना सामने आती है. मीथेन गैस चूंकि ज्वलनशील होता है और जब यह गैस आग के संपर्क में आता है, तो आग पकड़ लेता है. संभवतः इस बोरवेल से भी मीथेन गैस ही का ही रिसाव हो रहा होगा, जिसकी वहज से पानी के साथ आग कि लपटें उठ रही होंगी.