आयुषि गोयल ने CA परीक्षा में हासिल की सफलता, टीचिंग के जरिए बनाएंगी कई सीए

रायपुर,30 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ के राजधानी की आयुषि गोयल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा में सफलता हासिल की है। आयुषि ने अपने पहले प्रयास में ही 317 अंक प्राप्त किए हैं। आयुषि एक्सेल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संजय गोयल की सुपुत्री हैं।

आयुषि बताती हैं कि यह उनका पहला प्रयास था और उन्होंने रोजाना तीन से चार विषय पढ़े थे। उन्होंने लेखन अभ्यास भी बहुत किया था। आयुषि के अनुसार, ऑडिट पेपर थोड़ा चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इसमें बहुत कुछ याद रखना पड़ता था।

आयुषि आगे चलकर शिक्षण क्षेत्र में जाना चाहती हैं और कई लोगों को सीए बनाने में मदद करना चाहती हैं। आयुषि के पिता संजय गोयल एक सीए हैं और उन्होंने ही आयुषि को इस क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया था।

आयुषि की सफलता ने उनके परिवार और दोस्तों को बहुत गर्व महसूस कराया है। आयुषि की कहानी उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।