रायपुर, 29 दिसंबर 2024 । छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर ने अपने बैरक में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली है। इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवाल, जो सतना, मध्यप्रदेश के रहने वाले थे, ने यह कदम उठाया। घटना के बाद पुलिस कैम्प में हड़कंप मच गया है और घटनास्थल को सुरक्षित कर दिया गया है।
रायपुर पुलिस SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह और नया रायपुर CSP करण उइके समेत राखी थाना स्टॉफ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद घटनास्थल की जांच पड़ताल की जाएगी।