बिलासपुर, 01 जनवरी (वेदांत समाचार)। बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घर में चोरी करने वाले आरोपी करन कुर्रे को कुछ घंटों में पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी गई एलईडी टीवी और नगदी रकम बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, लक्ष्मण पुरी गोस्वामी ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर में चोरी हुई है। पुलिस ने आरोपी करन कुर्रे को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अन्य सामानों की बरामदगी के लिए आरोपी के साथियों की तलाश कर रही है।