प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

भोपाल,29दिसंबर 2024 । देश में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच IMD ने देश के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक अभिलाष श्रीवास्तव ने बताया कि अभी प्रदेश के मौसम में दो-तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी रहेगी, कई जिलों में ओलावृष्टि भी होगी और बारिश भी होगी साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा, भोपाल के मौसम में अभी दिन का तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा और रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा।