अतिक्रमण बढ़ा स्टेडियम काम्पलेक्स में,अधिकारी मौन

कोरबा,29दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। कटघोरा नगर में मुख्य चौराहे में अस्थाई अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। पालिका की ओर से कई बार कार्रवाई करने के बाद भी हालत जस के तस है। व्यापारियों एवं दुकानदारों की हठधर्मिता के आगे पालिका प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है। अभी ताज़ा मामला नगर के हाई स्कूल के पास स्टेडियम काम्प्लेक्स में एक दुकानदार द्वारा बेख़ौ$फ अपने दुकान के निर्धारित सीमा से बाहर बड़े चबूतरे का अतिक्रमण किया जा रहा है। जबकि नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी इस मुख्यमार्ग से दिनभर आना जाना करते है लेकिन इन सबके बावजूद इस तरह से बेख़ौ$फ अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही न करना संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।

बतादें कि कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में चौराहे के पास प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही तो की गई लेकिन स्थिति फिर जस के तस बन गई है। स्टेडियम काम्प्लेक्स में कपड़ा व्यवसायी द्वारा जिस तरह से दुकान के बाहर लंबे चौड़े चबूतरे का निर्माण किया जाना वो भी गैरकानूनी तौर पर बनाना सीधे सीधे प्रशासन को चुनौती देने की कोशिश की जा रही है। आज इस काम्प्लेक्स में इस तरह से बेख़ौ$फ दुकान के बाहर चबूतरे का निर्माण करने से निश्चित तौर पर आने वाले समय मे अन्य दुकानदार भी अतिक्रमण बेख़ौफ अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण करने का हौसला बढ़ेगा।

यह यह बताना लाज़मी होगा कि उक्त कपड़ा व्यवसायी द्वारा पूर्व से भी स्टेडियम के बीच मे बने प्रवेश द्वारा को भी बन्द कर कब्जा किया गया है। लम्बे समय से व्यवसायी द्वारा गेट को बंद कर एक मुफ्त की दुकान के रूप में तब्दील कर व्यापार किया जा रहा है लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की जा सकी। नगर पालिका परिषद की निष्क्रियता का नतीज़ा की व्यवसायी बेख़ौ$फ अब दुकान के बाहर चबूतरे का निर्माण कर रहा है। जब इस विषय पर कटघोरा नगर पालिका के सीएमओ को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा जानकारी मिली है की स्टेडियम काम्प्लेक्स में दुकान के बाहर अतिक्रमण किया जा रहा है जो कि गैरकानूनी है इस पर व्यवसायी को नोटिस भेजकर कार्यवाही की जाएगी।