कोरबा,28दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) । बांगो में सरपंच के द्वारा बिना बिल और वाउचर के कई कार्यों की लाखों की राशि चाहिए। इसके लिए दबाव बनाया जा रहा है। पंचों ने इसका विरोध किया है। मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है।
बांगो ग्राम पंचायत के 9 पंचों ने इस मामले को लेकर एसडीएम से सरपंच के खिलाफ शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि बांगो पंचायत में सरपंच धन कंवर और वार्ड क्रमांक 11 के पंच रामसाय कंवर के द्वारा बिना बिल वाउचर के ही और मासिक बैठक के बिना ही फर्जी प्रस्ताव तैयार कर पूर्व कार्यकाल के कार्यों की राशि आहरित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसकी सूचना पहले भी जनपद को दी जा चुकी है लेकिन सरपंच और संबंधित पंच पर कोई असर नहीं पड़ा है।
बताया गया कि फर्जी तरीके से इस ग्राम पंचायत के सरपंच को राशि ड्रा कराने के लिए एक राजनीतिक दल के कुछ लोग भी सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा सचिव को कहा जा रहा है कि भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई करे वरना नौकरी से हाथ धो बैठेगा। बताया गया कि राशि लाखों में है और जिसका आधार कुछ नहीं है। ऐसे में समस्याएं होना स्वाभाविक है। सचिव ने मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं। मौजूदा घटनाक्रम को लेकर पंचों ने पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम से लिखित शिकायत कर वास्तविकता बताई है। जनपद पंचायत सीईओ को भी अवगत कराया गया है। सीईओ ने कहा कि जांच के साथ इस मामले में अगला एक्शन होगा।