रेत से भरा डम्फर पेड़ से टकराकर पलटा, 2 लोगो की मौत ,दो घायल

मंडला,28दिसंबर 2024 | जिले के बम्हनी थाने के मांगा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रेत से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और पलट गया। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सडक हादसे रोकने के लिए क्या किया जाना चाहिए

1 गाडी चलाते समय जल्दबाजी न करें
गाडी हमेशा धीमी चलाएं। किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें। समय प्रबंधन करें। शहरों में यातायत बहुत बढ गया है। घर पर आपके अपने इंतजार कर रहे होते हैं, इसको हमेशा ध्यान रखें।

2 ट्रैफिक नियमों करें पालन
वाहनों को तेज गति से चलाने पर नियंत्रण लगे। साथ ही ओवरलोड वाहनों पर आपराधिक कार्यवाही होनी चाहिए। सभी को ट्रैफिक नियमों का कठोरता से पालन करना आवश्यक है। केवल चालान काटकर टारगेट पूरा करने से सड़क हादसे रोकने में मदद नहीं मिलेगी।

3 एआई की मदद से दोषियों को मिले दण्ड
ट्रैफिक नियमों का लोग पालन नहीं करते। ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोके जाने पर जन प्रतिनिधियों या वरिष्ठ अधिकारियों से सिफारिश की जाती है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर चालान की कार्रवाई की जा सकती है। इससे दोषियों को दंड मिलेगा और सडक हादसों में कमी आएगी।

4 नशे में चलाने पर उम्रकैद का हो प्रावधान
इसके लिए ड्राइवरों को ओवरटेक करते समय पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए। वे शराब या अन्य मादक पदार्थो का सेवन कर गाड़ी ना चलाएं। सरकार को भी कठोरता से नियमों का पालन करवाना चाहिए। वर्तमान में सिर्फ़ जुर्माने का प्रावधान है।लोग शौक पूरा करने के लिये जुर्माना भरना पसंद करते हैं। मादक पदार्थो का सेवन कर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर उम्र कैद की सजा का प्रावधान होना चाहिए।

5 पीछे बैठने वाले पर हेलमेट हो अनिवार्य
टू—व्हीलर पर पीछे बैठने वाले पर अक्सर हेलमेट नहीं लगा होता है। कई बार महिलाएं बाल बिगडने के डर से हेलमेट लगाना पसंद नहीं करतीं। हेलमेट न लगाने वालों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।