कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के मुख्य आरोपी कमल कुंज दिनकर को किया गया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

कोरबा, 27 दिसंबर । कोरबा पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी कमल कुंज दिनकर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कमल कुंज दिनकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर वासुदेव यादव और शांता यादव की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया था।

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक और निरीक्षक रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।