राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों ने मनाया सुशासन दिवस, नियमितीकरण की मांग पर जोर

रायगढ़ ,26दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) के संविदा कर्मचारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 100वें जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया।

कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें संविदा जैसे शोषणकारी नीति नियम के जाल में फंसाकर प्रताड़ना के सभी हद को पार किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपने वादे को पूरा करने और उन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधाएं प्रदान करने की मांग की।

कर्मचारियों ने कहा कि वे अपने हक की लड़ाई को और तेज करेंगे और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे आंदोलन सहित सभी तरह से सरकार को मजबूर करेंगे। उन्होंने सरकार से नियमितीकरण और 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग की।