ई और मैनुअल रिक्शे खराब होने से संचालन में समस्या

सदस्य अश्विनी ने सीएमओ को दी जानकारी

कोरबा,26दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) । नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए उपयोग में लाए जा रहे ई और मैनुअल रिक्शे अलग-अलग कारण से खराब हैं। ऐसे में संचालन संबंधी समस्याएं पेश आ रही है। इस वजह से कामकाज पर असर पड़ रहा है। इनके सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है।

नगर पालिका परिषद के सदस्य अश्वनी मिश्रा ने सीएमओ का ध्यानाकर्षण इस विषय पर कराने के साथ नगर पालिका क्षेत्र के सभी ई और मैनुअल रिक्शे का आवश्यकतानुसार सुधार कराने को कहा है। उन्होंने सीएमओ को बताया कि पालिका क्षेत्र के अंतर्गत तीन एसएलआरएम सेंटर चल रहे हैं। यहां से जुड़े रिक्शे जर्जर स्थिति में हैं। पालिका क्षेत्र के वार्डों के अंतर्गत प्रतिदिन भ्रमण करते हुए इन रिक्शों के माध्यम से डोर टू डोर कचरा कलेक्ट किया जा रहा है।

काफी समय पहले नगर निगम ने ये रिक्शे आवंटित किए हैं। नीतिगत रूप से समय-समय पर इनका सुधार कराया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एसएलआरएम सेंटर से जुड़ी हुई स्वच्छता कर्मियों ने इसकी जानकारी दी तो इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। उपेक्षा के चलते दोनों श्रेणी के रिक्शे संचालन के मामले में असहाय बने हुए हैं और इनके माध्यम से काम कर पाना मुश्किल हो रहा है। अश्वनी मिश्रा ने सीएमओ को बताया कि स्वच्छता का काम महत्वपूर्ण है जो मौजूदा स्थिति में ठीक तरह से होना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने सीएमओ से कहा है कि अविलंब सुधार कार्य कराने की व्यवस्था किए जाए। विधायक और एसडीएम को भी विषय से अवगत कराया गया है।