आंगनबाड़ी सहायिका के आवेदन 8 तक

बिलासपुर,26दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त एक पद पर भर्ती की जा रही है। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के ग्राम मंझगांव में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन की तिथि 24 दिसम्बर से 08 जनवरी 2025 तक है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोटा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। सहायिका पद के लिए केवल महिलाओं को ही पात्रता होगी। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।