कोरबा,25 दिसम्बर 2024। कोरबा में डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल में वार्षिकोत्सव ‘रिश्ते’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक पांड्या, महाप्रबंधक एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र, ने कहा कि हमें अपना कार्य ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी से कार्य करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और देश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान होता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सुंदर नृत्य, गीत-संगीत, और नाटक की प्रस्तुतियां दीं। इनमें ‘गणेश स्तुति’, ‘फैमिली स्पेशल और हेल्पर्स’, ‘कव्वाली’, ‘सती दहन’, और ‘प्राकृतिक संसाधनों’ को सरंक्षित करने का संदेश देने वाले नृत्य शामिल थे।
इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया और विद्यालय के शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुषमा ठाकुर को ‘उत्कृष्ट शिक्षिका’ का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस भव्य आयोजन का सफल संचालन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती के नेतृत्व में हुआ। विद्यालय के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।