अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर हरदीबाजार में सुशासन दिवस का आयोजन

विनोद उपाध्याय,कोरबा,25 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। हरदीबाजार में अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सरपंच अनसूईया युवराज सिंह कंवर, सचिव बिसाहू राज और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रूप में स्वच्छता अभियान चलाया।

इस दौरान अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर फूल माला और तिलक लगाया गया, साथ ही श्रीफल तोड़कर जयकारा किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री नरेश टंडन, भाजपा नेता डॉ विजय राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, बाबूराम राठौर, प्रमोद जायसवाल, रामू जायसवाल, रामेश्वर यादव, श्रवण यादव, राज ओग्रे, चैतराम बघेल, कोटवार लखन दास, नंदलाल पटेल, समारु केंवट, रोजगार सहायक उमेश भारद्वाज सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सरपंच अनसूईया युवराज सिंह कंवर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी एक महान नेता थे जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी जयंती पर हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।