अंबिकापुर,25दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) । एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना कमेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी पति ने अपनी पत्नी के साथ बैठकर पहले शराब पी। जिसके बाद दोनों के बीच नशे की हालत में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नशे की हालत में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अब भी पुलिस की गिफ्त से बाहर है। जिसकी लगातार तलाशी की जा रही है।