संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम

दुर्ग,25दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार डॉ. एमपी महेश्वर (सयुक्त संचालक), डॉ. कमलेश जैन (राज्य नोडल अधिकारी) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक भूमिका वर्मा व जिला नोडल अधिकारी डॉ. आरके खंडेलवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डॉ. शिल्पा जैन मास्टर ट्रेनर के द्वारा तम्बाकू के नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डॉ. शैलेंद्र कुमार मिश्रा राज्य समन्वयक के द्वारा ज़िले में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के कार्य संपादन किए जाने के लिए ज़िले के समस्त शासकीय कार्यालय, शासकीय व निजी स्कूलों और ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त किए जाने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही ज़िले में राज्य सलाहकार ख्याति जैन द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लंघन पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए सभी सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त करना प्राधिकृत अधिकारी द्वारा धारा 4 के उल्लंघन के तहत चलानी कार्रवाई, सभी शासकीय भवनों एवं कार्यालय को तंबाकू मुक्त किये जाने हेतु प्रचार प्रसार एवं स्कूलों कॉलेजों के 100 गज के दायरे में यलो लाईन अभियान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समस्त विभागों को तंबाकू मुक्त बनाने तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सुनिश्चित करने, समस्त विभाग को धूम्रपान मुक्त किए जाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये हैं। संभागीय समन्वयक विलेश रावत ने बताया कि ज़िले में शिक्षण संस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु कोटपा अधिनियम को सुचारु रूप से लागू किया जा रहा है धारा 5 और 6 के अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सार्वजनिक स्थान सभी कार्यालय को धूम्रपान मुक्त किए जाने समय-समय पर चालानी कार्यवाही की जा रही है, सभी विभागों में नोडल अधिकारी नामांकित जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला कार्यक्रम प्रबंधक भूमिका वर्मा द्वारा सभी कार्यक्रम के साथ समन्वय करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया साथ ही विकासखंड स्तर कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कविता ताम्रकार तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र के विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं ललित कुमार साहू भी उपस्थित थे।