जांजगीर,25दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। चांपा नगर के बैरियर चौक से लगे खिरसाली पारा में शराब के नशे में जेठ ने बहू को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सूरज ठाकुर का अपने छोटे भाई विवाद हुआ था। इस दौरान बीच बचाव करने पर पत्नी सीमा ठाकुर (23) की हत्या कर दी।
बीच बचाव कर रही आरोपी की मां के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया है। आरोपी सूरज नशा करने का आदी है। मंगलवार को भी नशे में धूत होकर घर आया। उसके बाद अपने भाई से विवाद करने लगा। इसमें बीच बचाव में आई अपनी बहू सीमा को रॉड से पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। बीच बचाव में आरोपी की मां के िसर पर भी गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतका की 1 साल व 4 साल की दो बेटियां हैं। इनके सिर पर से मां का साया उठ गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आरोपी की तलाश की जा रही है।