हरदीबाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 24 दिसंबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले की हरदीबाजार पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 23 लीटर 420 एमएल कच्ची महुआ शराब और देशी प्लेन शराब बरामद की है।

पहले प्रकरण में, पुलिस ने ग्राम सरईसिंगार बलौदा रोड पर एक मोटरसाइकिल से 11 लीटर 440 एमएल महुआ शराब और देशी प्लेन शराब बरामद की। आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

दूसरे प्रकरण में, पुलिस ने ग्राम सईसिंगार बलौदा रोड स्थित महेश ढाबा से 11 लीटर 980 एमएल महुआ शराब और देशी प्लेन शराब बरामद की। आरोपी मुकेश सिंह यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।