रायपुर, 24 दिसंबर (वेदांत समाचार) । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध चाकू रखने वाले आरोपी मोहित बोरकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक स्टील का बटनदार चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर कॉन्वेंट स्कूल के पीछे अश्वनी नगर में एक लड़का अवैध चाकू रखकर संदिग्ध रूप से घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी मोहित बोरकर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 569/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।