कांकेर,24दिसंबर 2024। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु पंचायतों के पदाधिकारियों जिला पंचायत के सदस्य एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पदो ंके प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन एवं आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा 29 दिसम्बर को अपरान्ह 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाएगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच पदो ंके प्रवर्गवार तथा महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन और आरक्षण की कार्यवाही संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 28 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत कांकेर, चारामा, नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्गूकोंदल और जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को संबंधित अनुभाग अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायतों के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है।