धमतरी, 23 दिसंबर (वेदांत समाचार)। धमतरी पुलिस ने जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 35,290/- रुपये और खडखडिया खेलाने की सामग्री जप्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ/सट्टा पर कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिस पर सायबर सेल तकनीकी व थाना केरेगांव द्वारा जुआ/सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम बसन्तु राम साहू, बखरिया राम साहू, हरिश्चंद साहू और जितेन्द्र साहू है। आरोपियों के विरूद्ध थाना केरेगांव अपराध कमांक 76/24 धारा 6 (क) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।