रायपुर, 23 दिसंबर (वेदांत समाचार)। रायपुर में 24 से 30 दिसंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके लिए यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है।
यातायात पुलिस ने अपील की है कि टिकरापारा से सेजबहार होकर रोज औसतन 1 लाख गाड़ियां गुजरती हैं, इसलिए सुबह और शाम को भीड़ का प्रेशर ज्यादा होने पर संतोषीनगर चौक एवं कार्यक्रम स्थल के सामने जाम लग सकता है, अतः अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
इसके अलावा, रायपुर-धमतरी आवागमन करने वाले आमजन उपरोक्त अवधि में माना-अभनपुर-कुरूद मार्ग से आवागमन कर असुविधा से बचें।
यातायात पुलिस ने कार्यक्रम में आने वालों के लिए लगभग एक-दो किलोमीटर की दूरी में 8 पार्किंग स्थल निर्धारित की गई है, जिनमें पचास हजार से ज्यादा गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था है।
कार्यक्रम स्थल से पार्किंग करीब एक-दो किलोमीटर की दूरी पर रखी गई है, जिससे लोगों को लगभग डेढ़ किमी पैदल चलकर कार्यक्रम में जाना होगा।
यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो 24 से 30 दिसंबर तक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लागू रहेगा।