Heart Attack Video: यूपी के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पीसीएस की परीक्षा देकर बाहर निकले एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग अपनी हथेलियां और तलवे रगड़ते नजर आए. बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के 21 वर्षीय परीक्षार्थी लॉरेंस शर्मा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में यूपी पीसीएस की परीक्षा देने आया था. उसने जैसे ही दूसरी पाली का पेपर खत्म किया और परीक्षा केंद्र से बाहर निकला, अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लॉरेंस शर्मा की अचानक मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस करीब एक महीने पहले बुलंदशहर में सड़क हादसे में घायल हुए थे. उनके दाएं हाथ पर पट्टी बंधी थी और आंख के पास चोट के निशान भी थे. वह मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल से छुट्टी लेकर परीक्षा देने आए थे. डॉक्टरों का मानना है कि पुरानी चोट और लंबे समय तक परीक्षा देने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई.
परिवार का इकलौता बेटा था लॉरेंस
अमरोहा पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के तोमड़ी गांव के रहने वाले थे. उनके पिता किसान और मां गृहिणी हैं. परिवार के इकलौते बेटे लॉरेंस ने आईएएस बनने का सपना देखा था, लेकिन उनकी अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया.