पुणे में दर्दनाक हादसा: फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के पुणे शहर के वाघोली इलाके में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह हादसा केसनंद फाटा इलाके के पास हुआ, जहां कई लोग फुटपाथ पर सो रहे थे।

एक ट्रक ने अचानक उन्हें रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। हादसे का शिकार अधिकतर लोग मजदूर थे, जो सड़क किनारे सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वैभवी पवार, वैभव पवार और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए छह अन्य लोगों को ससून अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।