सुकुमार की निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी हैं. तीसरे वीकेंड में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि फिल्म के मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन भगदड़ मामले में कई मुद्दों का सामना कर रहे हैं. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार ‘पुष्पा 2’ ने अपने तीसरे रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1060 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
सैकनिलक रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपने तीसरे शनिवार को सभी भाषाओं में लगभग 24.75 करोड़ कमाए. वहीं, रविवार को फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला. 18वें दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 33.25 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद ‘पुष्पा 2’ का भारत में कुल 1062.9 करोड़ रुपये हो गया है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.इसने ‘बाहुबली 2’ (1030.42 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है.
‘पुष्पा 2’ हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18
‘पुष्पा 2’ बाकी भाषाओं की अपेक्षा हिंदी भाषा में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ 700 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे शुक्रवार तक हिंदी भाषा में कुल 654 करोड़ रुपये कमाए. वही, सैकनिलक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 17वें और 18वें दिन क्रमशः 20 करोड़ रुपये और 26.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरफ ‘पुष्पा 2’ ने 18 दिनों में भारत में कुल 691.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.