विद्युत कर्मचारियों की मांगों पर वादाखिलाफी के विरूद्ध क्षेत्रीय मुख्यालय में ज्ञापन कार्यक्रम

रायपुर 16 जून (वेदांत समाचार) भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ (महासंघ) द्वारा पॉवर कंपनीज् के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों/समस्याओं के निराकरण करने हेतु विगत एक वर्ष में दो-दो बार (दिनांक 13.03.2020 एवं दिनांक 11.11.2020) को पावर कंपनी में तात्कालीन अध्यक्ष महोदय से महासंघ की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई थी जिसमें संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के विषय पर एक माह के अंदर परीक्षण कराये जाने एवं कैशलैश मेडिकल सुविधा देने सहित अन्य बिन्दुओं पर भी शीघ्र विधि सम्मत कार्यवाही संपादित किये जाने हेतु संगठन को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया था परंतु प्रबंधन द्वारा कर्मचारी मांगां पर उचित निर्णय नहीं लिये जाने एवं प्रबंधन की हठधर्मिता एवं वादाखिलाफी से बाध्य होकर, महासंघ द्वारा कर्मचारी असंतोष को ध्यान में रखते हुए पांच चरणों में चरणबद्ध आंदोलन को प्रारंभ करने की सूचना प्रबंधन को प्रदान की गयी ।


महासंघ के प्रथम चरण के आंदोलन में प्रदेश के सभी क्षेत्रों/वृत्त/संभाग/जोन/ वितरण केन्द्र स्तर पर व्यापक जन संपर्क करते हुए प्रबंधन की वादाखिलाफी से कर्मचारियों को अवगत कराया गया । इसके उपरांत प्रदेश में कोरोना महामारी की विभीषिका एवं भयावहता से उत्पन्न भीषण संकंट एवं राज्य शासन की कोरोना गाईड लाईन का सम्मान करते हुए महासंघ ने द्वितीय चरण के आंदोलन को कंपनी के कर्मचारियों एवं उनके आश्रित परिवारों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए, प्रबंधन को यह लेख करते हुए स्थगत की सूचना दी गयी कि वर्तमान कोरोना काल में महासंघ के आंदोलन के स्थगन को अवसर मानते हुए कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं एवं मांगों के निराकरण की दिशा में समुचित कार्यवाही कर संघ को अवगत कराया जावें परंतु प्रबंधन द्वारा न तो कर्मचारी समस्याओं एवं मांगों के निराकरण में किसी भी प्रकार की रूचि दिखायी गयी और न ही महासंघ को द्विपक्षीय वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया ।


प्रबंधन की हठधर्मिता को ध्यान में रखते हुए महासंघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के तृतीय चरण में आज दिनांक 15 जून 2021 को पूरे प्रदेश में स्थानीय कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों जिसमे रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, दुर्ग, जगदलपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर के साथ ही कोरबा की उत्पादन ईकाई में भी मुख्य अभियंता/कार्यपालक निदेशक के माध्यम से कंपनी के अघ्यक्ष महोदय के नाम महासंघ के 04-04 कार्यकताओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन सौपा गया । इसके उपरांत भी प्रबंधन द्वारा दिये गये आश्वासन के अनुरूप कर्मचारी हित में समुचित निर्णय नहीं लिये जाते है तो चतुर्थ चरण में दिनांक 25 जून 2021 को राजधानी रायपुर शहर में विशाल रैली एवं डंगनिया मुख्यालय के समक्ष आमसभा करते हुए प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम एवं तद्उपरांत पंचम चरण में दिनांक 15 जुलाई 2021 से मुख्यालय डंगनिया रायपुर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जावेगा जिसके लिये प्रबंधन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा ।
रायपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ज्ञापन कार्यक्रम रायपुर क्षेत्रीय सचिव श्री डी.के.यदु के नेतृत्व में रायपुर शहर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री आर.ए.पाठक एवं ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री राजेन्द्र प्रसाद मुख्य अभियंता को सौपा गया । जिसमें प्रमुख रूप से श्री मनोज शर्मा, शंकर नायडू, निलाम्बर सिन्हा, देवलाल सोनकर, अचित बराई, बालकृष्ण साहू, पूरनदास कठूरे, कोमल देवांगन, महेश्वर साहू मोरध्वज जायसवाल उपस्थित रहे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]