भिलाई । भिलाई के पावरहाउस के पास एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणधीन फ्लाईओवर के लिए खोदे गड्ढे में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई है। बारिश की वजह से 7 फुट गहरे गड्ढे में पानी भर गया, जिसमे डूबकर बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की पहचान अमन पिता राकेश बंजारे की रूप में हुई है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार 10 वर्षीय अमन बंजारे कल दोपहर को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। वह खेलते-कूदते और घूमते पावर हाउस रोड में बिहार होटल के पास पहुंचा। फोरलेन में फ्लाईओवर निर्माण चल रहा है। पिल्लर के लिए गड्ढे हैं। उस गड्ढे को देखने के लिए अमन अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया। इसी बीच वह गड्ढे में गिर गया और डूब गया।
आसपास राहगीरों की भीड़ भी थी, लेकिन बच्चों ने किसी को आवाज नहीं दी। बच्चे वहां से भाग गए, और अपने-अपने घर चले गए। जब रात में अमन के पिता राकेश बंजारे काम से लौटे तो अमन घर में नहीं मिला। देर शाम-रात को खूब ढूंढा, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला. फिर अमन के दोस्तों से पूछताछ की। तब जाकर शव पावरहाउस चौक के खोदे गए गड्ढे में मिला। अमन का शव कल रात तकरीबन साढ़े 10-11 बजे मिला। छावनी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
[metaslider id="347522"]