अशोक गुप्ता ,कोरबा,21 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कोरबा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक ट्रक ने पिकअप सवार गणेश प्रसाद यादव को टक्कर मार दी है। यह घटना बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचरा में हुई है।
गणेश प्रसाद यादव, जो 60 वर्ष के हैं, अपनी बाइक से पचरा बाजार जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गणेश प्रसाद यादव के दोनों पैर टूट गए हैं और उन्हें जिवांश हॉस्पिटल कटघोरा में भर्ती कराया गया है।
यह बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग निकला है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।