अम्बिकापुर,20 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. पी.एस.मार्को के मार्गदर्शन में अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में गत दिवस शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर के अंतर्गत बलरामपारा, सुभाषनगर, भगवानपुर में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के द्वारा निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 129 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें शिशु रोग 66, स्त्री एवं प्रसुति रोग 32 अन्य रोग 31 एवं 20 लोगों का आयुष्मान कार्ड निर्माण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों को निःशुल्क जांच व निःशुल्क दवाई प्रदान की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में, डॉ. शीला नेताम शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. हिमाशु गुप्ता कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. सृष्टि पाण्डेय स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ, डॉ. अपूर्व जायसवाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सचिन पाण्डेय, चिकित्सा अधिकारी के द्वारा विशेषज्ञ सेवा प्रदान की गई। डॉ. पुष्पेन्द्र राम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. सीमा तिग्गा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, धनेश प्रताप सिंह एवं अनिल पाण्डेय, शहरी सुपरवाईजर, भगवानपुर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का क्षेत्रवासियों ने भरपूर लाभ उठाया।