जांजगीर-चांपा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन

जांजगीर-चांपा 20 दिसंबर 2024/ सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

इसी तारतम्य में एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता अभियान एवं सुशासन सप्ताह के तहत शपथ ली गई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। लोगों ने अपनी मां के नाम पर पौधे लगाकर पर्यावरण को समृद्ध बनाने में योगदान दिया।