पाली पुलिस ने पेट्रोलिंग गश्त के दौरान चोरी की मेस्ट्रो स्कूटी को बेचते आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरबा 15 जून (वेदांत समाचार) कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा (भा.पु.से) द्वारा क्षेत्रान्तर्गत कानून-व्यवस्था
दुरूस्त करने एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने विशेष टीम गठित कर थाना क्षेत्र में कानूनी कसावट लाने कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था कि प्राप्त दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा रामगोपाल करियारे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर द्वारा अपने मातहत अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाकर, मुखबिरों को सकिय कर क्षेत्र में सतत्पे ट्रोलिंग गश्त कराया जा रहा था। जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 15.06.2021 को थाना पाली पुलिस प्र.आर. 308 प्रवीण नरडे आरक्षक 429 विनोद नाथ योगी को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि केराझरिया का अजय अगरिया चोरी की मेस्ट्रो स्कूटी को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर केराझरिया ढुकुपथरा मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी अजय अगरिया पिता जेठू सिंह उग्र 23 साल साकिन केराझरिया को रोककर हिकमत-अमली से पूछताछ किया, जो गोल-मोल जवाब देकर गुमराह करने लगा, कड़ाई से पूछताछ करने पर मेस्ट्रो वाहन कमांक सीजी 12एजेड0-6545 को उरगा (भादा) पेट्रोल पंप के पास रोड से वाहन लेकर आना व वाहन का दस्तावेज नहीं होना बताया, जो मारुका चोरी का होने असंका पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 41(1-4)/379 भादवि का पाये जाने से आरोपी को गिर० कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट देने से उप जेल कटघोरा दाखिल किया।
निरीक्षक लीलाधर राठौर के कुशल नेतृत्व में पाली पुलिस टीम द्वारा मुखबीरों को सक्रिय कर संदेही आरोपी की पता तलाव हेतु कराई जा रही पेट्रोलिंग गश्त के कारण आदतन अपराध जगत में सक्रिय रहने वाले अजय अगरिया को मय महरूका गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया।