एमजीएम विद्यालय बालको में हुआ वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ

एमजीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ गरिमा मय माहौल में संपन्न हुआ।

कोरबा,19 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार): कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल समिति सचिव जोशी जेम्स रहे। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य व उपाध्यक्ष फॉदर जोसेफ सन्नी जॉन द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज फहरा कर परेड के साथ ध्वज को सलामी दी गई।

परेड का नेतृत्व हेड बॉय, हेड गर्ल और स्पोर्ट्स इंचार्ज दीपेंत पटेल, दीपाली यादव एसिस्टेंड स्पोर्ट्स इंचार्ज अनीश टोप्पो , आयुषी मेजरवार ने किया ।

तत्पश्चात अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ, करमा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे।

इसके पश्चात सभी राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खिलाड़ियों द्वारा मशाल जलाकर एक दूसरे को पास कर मशाल मुख्य अतिथि को सौंपे व मुख्य अतिथि द्वारा मशाल जलाकर खेल का शुभारंभ किया गया। 

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल खिलाड़ी भावना से खेलने व भाईचारे की भावना जागृत करने की बात कही।

विद्यालय के प्राचार्य फॉदर जोसेफ सन्नी जॉन ने अपने उद्बोधन में खेल के साथ-साथ पढ़ाई के महत्व को बतलाया।

विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जिसमें खेल, सांस्कृतिक, सामाजिक ,कला, इत्यादि में रुचि जगाने हेतु कार्य किया जाता है ।जिसमें खेल एक महत्वपूर्ण अंग है जिससे बच्चों का शारीरिक मानसिक विकास होता है और हमारे जीवन के लिए यह अत्यंत आवश्यक है ,इस पर प्रकाश डाला।

बच्चों को नियमों में रहकर खेलने की बात कही ।स्पोर्ट्स इंचार्ज दीपेंत पटेल द्वारा खिलाड़ियों को खिलाड़ी भावना से खेलने की शपथ दिलाई । प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए।अंत में मुख्य अतिथि व प्राचार्य महोदय द्वारा बास्केटबॉल द्वारा खेल आरंभ कराया गया।