दिव्यांगों को मिले श्रवण यंत्र व व्हील चेयर

कांकेर,19 दिसंबर 2024 । जिले के दों दिव्यांगजनों को समाज कल्याण कार्यालय परिसर में श्रवण यंत्र एवं व्हील चेयर प्रदाय किया गया। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि भानुप्रतापपुर विकाससखण्ड के मुल्ला ग्राम पंचायत पिच्चेकट्टा निवासी श्रीमती हिरईबाई कोला को श्रवण यंत्र और गोविन्द राम देवांगन को व्हील चेयर प्रदाय की गई। इस पर गोविन्द राम देवांगन ने बताया कि मेरी पत्नी की उम्र 64 वर्ष है और वह चल फिर नहीं सकती। सहायक उपकरण पाकर सभी दिव्यांगजन अत्यंत अभिभूत हुए और मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किए।