CG JOB ALERT :  एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इस कॉलेज में होगी नियुक्ति, जानें क्या है आवेदन की लास्ट डेट…

CG JOB ALERT : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। हाल ही में पं रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंस प्रोफेसर के 51 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर कर सकते हैं। आज हम आपको इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी देगें।

कितने पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ की पं रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंस प्रोफेसर की भर्ती के लिए 51 पदों पर आवेदन निकले हैं।

यूनिवर्सिटी में भर्ती के लिए सबसे अधिक असिस्टेंस प्रोफेसर के पद जिनकी संख्या 31 है, जबकि प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए 8 और एसोसिएट फोफेसर के पद पर 12 वैकेंसी निकली है। अगर आप भी इस पद के लिए इच्छुक हैं तो आवेदन जल्द से जल्द कर सकते हैं।

रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट से भेजे आवेदन
उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस पद के भर्ती के लिए उम्मीदवार की रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट से भेजे गए फार्म ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके तहत ही भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी।

कब है लास्ट डेट
असिस्टेंस प्रोफेसर पद की भर्ती का लास्ट डेट काफी करीब है। इस पद के भर्ती के लिए उम्मीदवार को 15 जनवरी 2025 के पहले आवेदन करना होगा।

इन विषयों की होनी चाहिए खास नॉलेज
असिस्टेंस प्रोफेसर पद की भर्ती के लिए फिजिक्स जियोग्राफी सोशियोलॉजी, ह्यूमन सांइस, इकोनॉनामी,मैथमैटिक्स, कॉमेस्ट्री, बायोलॉजी लाइफ साइंस, इनवायरमेंटल साइंस जैसे विषयों की खास नॉलेज होनी चाहिए।