न्यू एरा मांटेसरी स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने दिखाया अपना हुनर

कोरबा,18 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। न्यू एरा मांटेसरी ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा ने राजीवगांधी ऑडिटोरियम में अपना वार्षिकोत्सव मनाया। इस अवसर पर डॉक्टर ए जे नंद ने दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में प्रोग्रेसिव एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा तथा शैक्षिक निदेशक श्रीमती अरुणा लांबा तथा दिनेश लांबा भी उपस्थित थे। समस्त अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर एवं पुष्प प्रदान कर किया गया।

न्यू एरा मांटेसरी स्कूल की मुख्यध्यापिका श्रीमती अर्चना प्रसाद ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर स्कूल की वर्तमान एवं आगामी गतिविधि की जानकारी दी। वर्ष भर आयोजित गतिविधि में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

प्ले ग्रुप से के जी दो तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, नाट्य प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध व भावुक कर दिया। मुख्य अतिथि ए जे नंद ने उद्बोधन में विद्यार्थियों के कौशल, बुद्धिमत्ता, प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की।