ऑनलाईन आवेदन करने में असमर्थ कारोबारी कैम्प के माध्यम से करा सकते है पंजीयन
रायगढ़,18 दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा समस्त खाद्य थोक, फुटकर, वितरक, विनिर्माता, ठेलों, गुमटी इत्यादि खाद्य कारोबारकर्ताओं के खाद्य पंजीयन/अनुज्ञप्ति की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये रायगढ़ जिला में 19 दिसम्बर 2024 को कार्यालय उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, भगवानपुर जिन्दल रोड, रायगढ़ में पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 4 बजे तक एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उक्त कैम्प में ऐसेे समस्त छोटे/बड़े खाद्य कारोबारी जो पर्याप्त जानकारी के अभाव में खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने में असमर्थ हैं उनको कैम्प की सहायता से अनुज्ञप्ति/पंजीयन बनवाने में पूरी सहायता की जाएगी। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज के तहत पहचान पत्र की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज की एक फोटो एवं संबंधित फर्म का एड्रेस प्रूफ जरूरी है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।