कोरबा,18 दिसंबर 2024(वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ की शूटिंग खिलाड़ी और शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार विजेता श्रुति यादव ने एक बार फिर से इतिहास रचा है। श्रुति यादव ने 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल महिला इवेंट में भारतीय टीम ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
श्रुति यादव ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। वह 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल महिला इवेंट में इंडियन टीम ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई करने वाली छत्तीसगढ़ राज्य से पहली महिला हैं।
इस उपलब्धि के साथ अब श्रुति यादव ने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अपनी और अपने छत्तीसगढ़ राज्य की जगह पक्की कर ली है। श्रुति यादव ने अपनी इस उपलब्धि के लिए “छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन” का आभार व्यक्त किया है।