डे-एनयूएलएम अवार्ड्स 2023-24: जिले के तीन नगरीय निकाय हुए पुरस्कृत, कलेक्टर आकाश छिकारा ने दी बधाई एवं शुभकामनांए

जांजगीर-चांपा 17 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव की उपस्थिति में पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम सम्मान समारोह में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत् सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास घटक में अंतर्गत नगरपालिका परिषद् चांपा को छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान, नगर पंचायत बलौदा को नगर पंचायत श्रेणी में सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास घटक में समग्र प्रदर्शन हेतु द्वितीय स्थान एवं नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला को नगर पालिका श्रेणी में स्व-रोजगार घटक में समग्र प्रदर्शन हेतु राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने सभी संबंधित अधिकारी – कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, सीएमओ चांपा भोला सिंह ठाकुर, सीएमओ जांजगीर-नैला प्रहलाद पांडेय, सिटी मिशन प्रबंधक पोकराम पटेल, सामुदायिक संगठिका श्रीमती सुनिता प्रधान एवं श्रीमती राजकुमारी सिंह एवं संबंधित सिटी मिशन प्रबंधक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।