कैडेट्स को वर्दी पर गर्व होना चाहिए। विद्यार्थी होने के नाते पहला कर्तव्य शिक्षा हो : कर्नल सेंथिल कुमार एस

0 1 छग बटालियन एनसीसी कोरबा के कमान अधिकारी ने किया कमला नेहरू कॉलेज का निरीक्षण

कोरबा, 16 दिसंबर (वेदांत समाचार)। सोमवार को 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस ने कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा का विजिट किया। एनसीसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हुई इस विजिट के दौरान कर्नल कुमार ने महाविद्यालय की एनसीसी इकाई और कमला नेहरू महाविद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने उनका स्वागत अभिनंदन किया और जिले के प्रथम महाविद्यालय व इसके भवन से जुड़े इतिहास से रूबरू कराया। एनसीसी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोमवार को यह विजिट किया गया। वार्षिक निरीक्षण के तहत पहुंचे कर्नल सेंथिल कुमार एस ने अपनी टीम के साथ महाविद्यालय की एनसीसी इकाई को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एनसीसी कक्ष में विभिन्न दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया। कर्नल कुमार ने कहा कि कैडेट्स को वर्दी पर गर्व होना चाहिए। विद्यार्थी होने के नाते पहला कर्तव्य शिक्षा हो। कैडेटों को आत्मविश्वास के लिए महापुरुषों की जीवनी, महान खिलाड़ियों की आत्मकथा से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ सूबेदार मेजर डूंगल सिंह भी (एस एम) मौजूद रहे।


हम किसी भी पद पर कार्यरत रहें, देश सेवा सर्वोपरि है : डॉ प्रशांत

कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि हम किसी भी पद पर कार्यरत रहें, देश सेवा सर्वोपरि है। एनसीसी यही सीख देकर देश के लिए अनुशासित युवा तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहा है। एनसीसी में शामिल होने से जीवन में अनुशासन आता है। साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी यह महत्वपूर्ण है। अंत में महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनीता यादव ने आभार व्यक्त किया।