चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में खड़ी हुंडई कार में लगी आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर मौजूद

रायगढ़,15दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार)। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ईडन गार्डन के सामने एक हुंडई कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। कार में लगी आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। आग लगने से किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन कार को नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, घटना स्थल पर पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड के कर्मी मौजूद हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।